रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) ने अमेरिकी बाजार में अपना नया उत्पाद पेश किया है।
रैनबैक्सी की सब्सीडियरी कंपनी रैनबैक्सी फार्माक्यूटिक्लस इंक (Ranbaxy Pharmaceuticals Inc) ने केविमेलाइन हाइड्रोक्लोराइड (Cevimeline Hydrochloride) की 30 एमजी गोलियों को बाजार में उतारा है।
यह एवोक्जैक (Evoxac) की जेनेरिक दवा है। इन गोलियों का इस्तेमाल मुँह संबंधी बीमारियों के इलाज में सहायक है। इनके प्रयोग से मुख ग्रंथियों के सूखने से मुँह के सूखेपन से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:20 बजे 1.73% की बढ़त के साथ यह 537.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2012)
Add comment