मैकनली भारत इंजीनियरिंग लिमिटेड (McNally Bharat Engineering Ltd) ने नया ठेका हासिल किया है।
107.53 करोड़ रुपये का यह ठेका हुगली नदी ब्रिज आयुक्तों की ओर दिया गया है। जिसमें बंकुरा और पुरुलिया में बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (Backward Region Grant Fund) के तहत शिक्षा क्षेत्र के लिए नई स्कूली इमारतों, पीटीटीआई इमारतों और हॉस्टलों के निर्माण के लिए दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:45 बजे 4.37% की बढ़त के साथ यह 119.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)
Add comment