जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVK Power & Infrastructure Ltd) को आस्ट्रेलिया में अपनी परियोजना के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण अधिनियम (Enviornment Protection & Biodiversity Conservation Act) 1999 के तहत आस्ट्रेलिया की संघीय सरकार द्वारा यह मंजूरी दी गयी है।
मंजूरी मिलने के बाद अबोट पॉइंट पर जीवीके की अल्फा कोयला पोर्ट और रेल परियोजनाओं पर काम किया जायेगा। आस्ट्रेलिया में अल्फा कोयला सुरंग के निर्माण और वहाँ अबोट पॉइंट पोर्ट से सुरंग तक रेलवे लाईन बिछाने संबंधी परियोजनाएँ शुरु की जायेंगी। गौरतलब है कि पहले ही कंपनी की अल्फा खनन और रेल परियोजना को अगस्त 2012 में अलग से मंजूरी मिल चुकी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:42 बजे 1.69% के नुकसान के साथ यह 13.99 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)
Add comment