कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का मुनाफा 30% बढ़ गया है।
बैंक को जुलाई-सितंबर 2012-2013 तिमाही में 250 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 193 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक की कुल आय में भी 31% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी 2012-2013 की दूसरी तिमाही में बैंक की आमदनी बढ़ कर 2049 करोड़ रुपये हो गयी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक की कुल आय 1563 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 2:44 बजे 2.15% के नुकसान के साथ यह 258.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)
Add comment