ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Jyoti Structures Ltd) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
ये ठेके 254 करोड़ रुपये के हैं। पहला ठेका युगांडा (Uganda) की ओर से दो ट्रांसमिशन लाईनों को बिछाने के लिए दिया गया है। ये ट्रांसमिशन लाईनें युगांडा पावर ग्रिड को केन्या (Kenya) और रवांडा (Rwanda) से जोड़ेंगी। कंपनी को पहले भी युगांडा से ट्रांसमिशन लाइन संबंधी ठेका मिल चुका है। जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
कंपनी को म्यंमार (Myanmar) से 10,500 एमटी टावरों की डिजाइनिंग, जाँच और आपूर्ति का ठेका मिला है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 49.90 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। दोपहर 1 बजे 0.62% की बढ़त के साथ यह 48.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2012)
Add comment