एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Elecon Engineering Company Ltd) को एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) की ओर से एक ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 17.13 करोड़ रुपये का है।जिसके अंतर्गत कंपनी को बचेली और किरांडूल परियोजना के तहत स्टैकर के उत्पादन,आपूर्ति,डिजाइनिंग से संबंधित कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12 बजे 0.31% की कमजोरी के साथ यह 48.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)
Add comment