आधुनिक मेटालिक्स (Adhunik Metaliks) के थर्मल पावर परियोजना की कमिशनिंग का काम शुरू हो गया है।
दरअसल, आधुनिक मेटालिक्स की सब्सीडियरी कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (Adhunik Power & Natural Resources Ltd) के 270 मेगावाट थर्मल पावर संयंत्र की कमिशनिंग शुरू हो गयी है। इस परियोजना को दो चरण मे बाँटा गया है।
परियोजना के पहले चरण में 270 मेगावाट की पहली इकाई की कमिशनिंग के जरिये 540 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जायेगी। 270 मेगावाट की दूसरी इकाई की कमिशनिंग का काम कारोबारी साल 2013 की आखिरी तिमाही में शुरू किया जायेगा।
गौरतलब है कि कंपनी ने झारखंड सरकार के साथ 1080 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने के लिए एक आशय पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।परियोजना के पहले चरण में लगभग 3,151 करोड़ का निवेश किया गया है।
Add comment