शेयर मंथन में खोजें

आधुनिक मेटालिक्स (Adhunik Metaliks) : 270 मेगावाट पावर संयंत्र की कमिशनिंग शुरु

आधुनिक मेटालिक्स (Adhunik Metaliks) के थर्मल पावर परियोजना की कमिशनिंग का काम शुरू हो गया है।

 दरअसल, आधुनिक मेटालिक्स की सब्सीडियरी कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (Adhunik Power & Natural Resources Ltd) के 270 मेगावाट थर्मल पावर संयंत्र की कमिशनिंग शुरू हो गयी है। इस परियोजना को दो चरण मे बाँटा गया है।

परियोजना के पहले चरण में 270 मेगावाट की पहली इकाई की कमिशनिंग के जरिये 540 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जायेगी। 270 मेगावाट की दूसरी इकाई की कमिशनिंग का काम कारोबारी साल 2013 की आखिरी तिमाही में शुरू किया जायेगा। 

गौरतलब है कि कंपनी ने झारखंड सरकार के साथ 1080 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने के लिए एक आशय पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।परियोजना के पहले चरण में लगभग 3,151 करोड़ का निवेश किया गया है। 

आज बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 3.14% के नुकसान के साथ यह 33.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2012)

 

 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"