फेडर्स लॉयड कॉरपोरेशन लिमिटेड (Fedders Lloyd Corporation Ltd) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठेके प्राप्त हुए हैं।
ये ठेके 280 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को 182 करोड़ रुपये का पहला ठेका इथियोपिया इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (EEPCO) इथियोपिया सरकार की तरफ से हासिल हुआ है। इस ठेके के तहत कंपनी को ट्रांसफार्मर और केबल्स आदि की आपूर्ति करनी है।
कंपनी की ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इकाई को भी नाइजीरिया से 330/132 किलोवाट और 132/33 किलोवाट सब्स्टेशन की स्थापना और आपूर्ति के लिए 98 रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:20 बजे 0.53% के नुकसान के साथ यह 56.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)
Add comment