यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) की एक दवा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ओर से अस्थाई स्वीकृति मिली है।
कंपनी की इर्बेसार्टन (Irbesartan) गोलियों की 75 एमजी,150 एमजी और 300 एमजी के एएनडीए (ANDA) को मंजूरी मिली है। यह एवैप्रो ( Avapro) की जेनेरिक दवा है। जिसका इस्तेमाल अत्यधिक तनाव और मधुमेह मरीजों में निफ्रोपैथी के इलाज में किया जाता है। गौरतलब है कि दवा को अंतिम मंजूरी 7 दिसंबर 2015 के बाद दी जायेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव उछल कर 180.45 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। दोपहर 2:10 बजे 0.17% की बढ़त के साथ यह 177.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)
Add comment