कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में दोपहिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के मुनाफे में 27% की कमी आयी है।
कंपनी का मुनाफा 604 करोड़ रुपये से घट कर 441 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 11% घट गयी है। कंपनी की कुल आय 5915 करोड़ रुपये से घटकर 5287 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में 13.32 लाख गाड़ियाँ बेची।
कंपनी के नतीजे की खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब गुरुवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 1.9% की गिरावट के साथ 1795.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment