स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (Sterlite Industries) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 75% की बढ़ोतरी हुई है।
जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1743 करोड़ रुपये रहा है। पिछले जुलाई-सितंबर 2011 की इसी तिमाही में यह 998 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय में भी 11% की वृद्धि हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 12169 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 10998 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजे की खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखेगी। शेयर बाजार में आज के कारोबार में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 0.76% की कमजोरी के साथ 98.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)
Add comment