कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के मुनाफे में 12% की गिरावट दर्ज हुई है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा घट कर 1066 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1205 करोड़ रुपये था।
हालाँकि, जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 15% बढ़ कर 11326 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 9841 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1 बजे 4.99% के नुकसान के साथ यह 764.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2012)
Add comment