वीनस रेमेडीज लिमिटेड (Venus Remedies Ltd) की एक दवा को मैक्सिको (Mexico) की ओर से पेटेंट मिला है।
कंपनी की एंटीबायोटिक दवा 'वेंकोप्लस' (Vencoplus) के लिए इसे जारी किया गया है। वेंकोप्लस एक एंटीबायोटिक सहायक इकाई (AEE) है। जिसका इस्तेमाल विशेष रूप से मेथीसिलीन रेजिस्टेंट स्टेफाइलोकॉक्स ऑरियस (MRSA) और वैन्कोमाइसीन रेजिस्टेंट स्टेफाइलोकॉक्स ऑरियस (Vancomycin Resistance Staphylococcus Aureus) संक्रमण के इलाज में किया जाता है। जिससे न्यूमोनिया, टाएफाइड और त्वचा से संबंधित रोगों की रोकथाम की जाती है।
मैक्सिको पेटेंट कार्यालय की ओर से दिया गया यह पेटेंट फरवरी 2026 तक मान्य है। गौरतलब है कि कंपनी की इस दवा को अमेरिका, जापान, कनाडा जैसे कई देशों से पहले ही पेटेंट मिल चुका है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:35 बजे 3.11% की बढ़त के साथ यह 298.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2012)
Add comment