जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का मुनाफा घट कर 302 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में यह 491 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 38% की गिरावट आयी है।
कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 15% बढ़ कर 8900 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 7728 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बैंक का शेयर भाव 269.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में थोड़ी कमी आयी है। दोपहर 1:32 बजे 4.51% के नुकसान के साथ यह 274.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2012)
Add comment