ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) ने फॉरेस्ट लेबोरेटरीज इंक (Forest Laboratoreis Inc) के साथ एक समझौता किया है।
यह समझौता वैश्विक स्तर पर नोवेल एमपीजीईएस-1 (Novel MPGES-1) डेवलप करने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि नोवेल एमपीजीईएस-1 का इस्तेमाल क्रोनिक इंफ्लेमटरी संबंधी दर्द के इलाज में किया जाता है।
इस समझौते के तहत फॉरेस्ट, ग्लेनमार्क कंपनी को 6 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा और अगले चरण में अतिरिक्त 3 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जायेगा।
Add comment