अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के इंजेक्शन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ओर से अंतिम स्वीकृति मिल गयी है।
कंपनी को ओनडासेट्रान (Ondansetron) इंजेक्शन को यूएसएफडीए (USFDA) से अंतिम मंजूरी प्राप्त हुई है।
यह दवा कैंसर केमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से उत्पन्न होने वाले न्यूसिया तथा ओमिटिंग के इलाज में प्रयुक्त होती है, जो ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन के जोफ्रान इंजेक्शन का जेनरिक संस्करण है।
इस मंजूरी के साथ ही अब अरबिंदो फार्मा की कुल 169 दवाओं को अमेरिकी एफडीए की स्वीकृति हासिल हो चुकी है। इनमें से 143 दवाओं को अंतिम स्वीकृति और 26 दवाओं को अस्थायी स्वीकृति मिली है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 196.70 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में थोड़ी कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:24 बजे कंपनी का शेयर 1.82% की बढ़त के साथ 195.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2012)
Add comment