सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (India Infrastructure Finance Company Ltd) का बॉन्ड जल्द ही बाजार में आने वाला है।
शेयर बाजार में कंपनी का बॉन्ड 26 दिसंबर 2012 से 11 जनवरी 2013 तक खुला रहेगा।
निवेशकों को 5,000 रुपये की न्यूनतम राशि का आवेदन करना होगा। इसकी मूल कीमत 1,000 रुपये प्रति बॉन्ड है। कंपनी के कर मुक्त बॉन्ड 10, 15 और 20 वर्ष के लिए जारी किये जायेंगे। 10 वर्ष की अवधि के निवेशकों को कंपनी 7.19% ब्याज देगी। वहीं 15 वर्ष की अवधि वाले बॉन्ड में 7.36% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 20 साल के बॉन्ड में कंपनी 7.40% का ब्याज दे रही है।
कंपनी की कर मुक्त बॉन्ड के जरिये 9215 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी इस रकम का उपयोग पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में लंबी अवधि वाले सार्वजनिक नीति भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं के लिए करेगी। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2012)
Add comment