सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स लिमिटेड (Sarla Performance Fibres Ltd) जल्द ही अमेरिका में अपनी नयी उत्पादन इकाई खोलने जा रही है।
कंपनी अमेरिका के साऊथ कैरोलिना (South Carolina) में नयी उत्पादन इकाई का संचालन करेगी। जिससे वस्त्रों और साजो-सामान संबंधी सुविधाएँ मुहैया करायी जायेंगी। इस परियोजना का संचालन वित्तीय वर्ष 2013-2014 के दौरान शुरू हो जायेगा।
कंपनी इस परियोजना में 13.8 मिलियन डॉलर निवेश करेगी। जिससे अमेरिकी राज्य में 100 नयी नौकरियों का सृजन होगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 175 रुपये तक नीचे चली गयी। दोपहर 2:40 बजे 2.29% के नुकसान के साथ 171 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)
Add comment