केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd) में विनिवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में आज यह निर्यण लिया गया। सीसीईए की बैठक के बाद आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार आरसीएफ में 12.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इस विनिवेश से सरकार को करीब 360 करोड़ रुपये मिलेंगे। आरसीएफ में सरकार की हिस्सेदारी 92.5% है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 59 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि बाद में इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.50% के मजबूती के साथ 57.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)
Add comment