गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) ने रत्नराज ब्लेसिंग माइलस्टोन (Ratnaraj Blessing Milestone) कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इस प्रबंधन करार के तहत मुंबई के करी रोड़ स्थित एक निजी सोसाईटी का दोबारा विकास किया जायेगा। इसके साथ ही इस परियोजना की डिजाईनिंग, बिक्री और मार्केटिंग का का उत्तरदायित्व भी उठाया जायेगा। गौरतलब है कि यह गोदरेज समूह (Godrej Group) की सब्सीडिरी कंपनी है। यह परियोजना लगभग 120,000 स्कवैयर फीट क्षेत्र में फैली है और इस पर 2,3 और 4 बीएचके के आधुनिक रिहायशी अपार्टमेंट्स का निर्माण किया जायेगा।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 0.91% के नुकसान के साथ यह 646.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)
Add comment