देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) ने वैश्विक रियल्टी निवेश, विकास और प्रबंधन फर्म हाइंज (Hines) के साथ अपने दूसरे संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।
दोनों कंपनियाँ मिल कर संयुक्त उद्यम के जरिये 7,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम करेंगी।
डीएलएफ की सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) और हाइंज की सहायक ग्रीन हॉरिजॉन ट्रस्टी (Green Horizon Trustee) ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना तैयार करने के लिए संयुक्त उद्यम करार किया है। यह संयुक्त उद्यम परियोजना के लिए करीब 1,900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
शुरुआत में हाइंज की संयुक्त उद्यम में 33% हिस्सेदारी है। कंपनी के पास संयुक्त उद्यम में अपना हिस्सा 49% तक बढ़ाने का विकल्प है। हाइंज ने पहली किस्त में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो आगे 1,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
11 साल पहले 2008 में डीएलएफ और हाइंज ने डीएलएफ-5 (गुड़गाँव) में वन हॉरिजॉन को विकसित करने के लिए पहला संयुक्त उद्यम करार किया था।
बीएसई में डीएलएफ का शेयर 194.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 197.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 200.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 10 बजे डीएलएफ का शेयर 4.10 रुपये या 2.11% की वृद्धि के साथ 198.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,395.06 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 226.00 रुपये और निचला स्तर 141.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)
Add comment