एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6240, 6250 और 6300 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने फेडरल बैंक (Federal Bank) और बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार आज के कारोबार में निफ्टी को 6,240 और 6,220 के स्तरों पर सहारा मिल सकता है। दूसरी ओर इसे 6,300 और 6,320 पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
फेडरल बैंक खरीदें
कारोबारी इसे 88-89 के लक्ष्य के साथ 81-82 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 78 का रखें।
बीजीआर एनर्जी खरीदें
कारोबारी इसे 126-127 के लक्ष्य के साथ 119-120 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 117 का रखें। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2013)
Add comment