ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6280, 6310 और 6350 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने आज बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और आईटीसी (ITC) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी तकनीकी रूप से 6,260-6,310 के दायरे में जमने की कोशिश (कंसोलिडेट) कर रहा था और खरीदारी की अच्छी-खासी रुचि की वजह से इसने शुक्रवार को इसने इस दायरे को ऊपर की ओर तोड़ दिया। संकेतकों पर नजर डालें तो आरएसआई और एमएसीडी संभावित तेजी के संकेत दे रहे हैं और छोटी अवधि में निफ्टी 6,400 की ओर जा सकता है। एसएमसी के अनुसार, आज निफ्टी के लिए 6,280 और 6,260 पर सहारा है, जबकि 6,350 और 6,370 पर बाधा है।
बैंक ऑफ इंडिया खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 244-248 रुपये के लक्ष्य के लिए 235-236 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 232 रुपये का रखें।
आईटीसी खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 330-334 रुपये के लक्ष्य के लिए 322-322.50 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 318 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)
Add comment