ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6160, 6180 और 6240 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने आज सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार, आज निफ्टी के लिए 6,180 और 6,160 पर सहारा है, जबकि 6,240 और 6,260 पर बाधा है।
सिटी यूनियन बैंक खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 52-53 रुपये के लक्ष्य के लिए 50.50-50.70 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 49.80 रुपये का रखें।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 73-74 रुपये के लक्ष्य के लिए 70.50-70.60 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 69.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment