शेयर मंथन में खोजें

जय कॉर्प (Jai Corp), जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) खरीदें: एसएमसी (SMC)

एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6230 और 6160 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही आज इन्होंने जय कॉर्प (Jai Corp) और जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6160 और 6140 पर सहारा मिल सकता है, जबकि 6230 और 6250 पर इसे बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
 
जय कॉर्प खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 79-80 के लक्ष्य के लिए 76.50-77 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 75.50 रखें।
 
जैन इरिगेशन खरीदें
कारोबारी इसे 74.5-76 के लक्ष्य के लिए 71.40-71.60 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 70.50 रखें। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"