एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6230 और 6150 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही आज इन्होंने गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) और जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6150 और 6140 पर सहारा मिल सकता है, जबकि 6210 और 6230 पर इसे बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 284-287 के लक्ष्य के लिए 277-278 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 274 रखें।
जैन इरिगेशन खरीदें
कारोबारी इसे 74-75 के लक्ष्य के लिए 71.50-72 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 70.50 रखें। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)
Add comment