ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज निफ्टी के लिए 6300 और 6380 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने गेल (Gail) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में खरीदारी की भी सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार निफ्टी के लिए आज 6320 और 6300 पर सहारा है, जबकि इसे 6380 और 6400 पर बाधा मिल सकती है।
गेल खरीदें
कारोबारी इसे 358-362 के लक्ष्य के लिए 349-350 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 345 रखें।
हिंदुस्तान यूनिलीवर खरीदें
कारोबारी इसे 580-585 के लक्ष्य के लिए 565-566 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 559 रखें। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2014)
Add comment