ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज निफ्टी के लिए 6080 और 6170 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने आईटीसी (ITC) और एनएमडीसी (NMDC) में खरीदारी की भी सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार निफ्टी में पिछले दो दिनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह से इसने पिछले कुछ समय से बने हुए दायरे की निचली रेखा को तोड़ दिया है और इसके नीचे बंद हुआ है। निफ्टी के लिए आज 6100 और 6080 पर सहारा है, जबकि इसे 6170 और 6190 पर बाधा मिल सकती है।
आईटीसी खरीदें
कारोबारी इसे 332-336 के लक्ष्य के लिए 323-324 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 319 रखें।
एनएमडीसी खरीदें
कारोबारी इसे 147-149 के लक्ष्य के लिए 142-143 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 139 रखें। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2014)
Add comment