आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और आईटीसी (ITC) में खरीदारी, जबकि आदित्य बिड़ला नूवो (Aditya Birla Nuvo) और यूको बैंक (Uco Bank) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बजाज ऑटो को 1950 रुपये के ऊपर खरीद कर 1975/1987 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1935 रुपये है। आईटीसी को 325.75-326.25 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 331/334 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 323.20 रुपये का है।
Add comment