ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves), एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स खरीदें
क्रॉम्पटन ग्रीव्स को 180-181 के दायरे में खरीद कर 188 और 190 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 178 रुपये का रखें।
एक्साइड इंडस्ट्रीज खरीदें
इसे 179 और 181 रुपये के लक्ष्य के लिए 172-173 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 170 रुपये का रखें।
इंडसइंड बैंक खरीदें
इसे 777-779 रुपये के दायरे में खरीद कर 792 और 800 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 770 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2014)
Add comment