ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank) और मैकलॉयड रसेल (Mcleod Russel) में खरीदारी की सलाह दी है।
बैंक ऑफ इंडिया खरीदें
बैंक ऑफ इंडिया को 292-293 के दायरे में खरीद कर 302 और 306 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 288 रुपये का रखें।
केनरा बैंक खरीदें
इसे 435 और 440 रुपये के लक्ष्य के लिए 421-422 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 416 रुपये का रखें।
मैकलॉयड रसेल खरीदें
इसे 237-238 रुपये के दायरे में खरीद कर 247 और 250 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 234 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2014)
Add comment