अनिल गुप्ता : रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और सुजलॉन एनर्जी में लंबी अवधि का क्या नजरिया है?
Expert Shomesh Kumar: रिलायंस पावर कंपनी में हर तिमाही में घाटा बढ़ रहा है। मेरा मानना है कि कंपनी में बिक्री होनी चाहिए और उसे मुनाफा कमाना चाहिए। इस कंपनी में ये दोनों चीजें नहीं हैं। इस स्टॉक में 19.50 रुपये के स्तर पर एक अस्थायी बॉटम बना है। ये इस स्तर के नीचे जब तक नहीं जाता है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा ये जब 27 रुपये के ऊपर बंद होने लगेगा, तो इसमें 32 रुपये के स्तर तब जाने की उम्मीद बढ़ जायेगी।
(शेयर मंथन, 29 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)