![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
रजी शिवदास : बजट में बीमा कंपनियों के लिए 100% विदेशी निवेश घोषित किया गया तो इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आ गयी। वहीं, इनकम टक्स की सीमा बढ़ाये जाने पर बीमा कंपनियों का शेयर गिर गया। ऐसा क्यों हुआ?
Expert Shomesh Kumar: बीमा कंपनियों की पैठ अभी देश के सुदूर क्षेत्रों तक नहीं हुई है। इसमें काफी समय लगेगा। असल में हमने जीवन बीमा का महत्व कोरोना काल के दौरान बहुत शिद्दत से समझा है। उसके पहले तो टैक्स बचाने के लिए लोग बीमा करवाते थे। अत: आने वाले समय में बीमा कंपनियाँ काफी नये तरह के उत्पाद लेकर आयेंगी। मेरी सलाह यही रहेगी कि जब भी इन स्टॉक में 10% या इससे ज्यादा की गिरावट दिखे तो लंबे समय के नजरिये से धीरे-धीरे खरीदते रहें।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)