शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी 64 अंक नीचे

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 223 अंकों की कमजोरी के साथ 16,632 पर रहा। निफ्टी 64 अंक की गिरावट के साथ 4,941 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.49% की कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.14% की गिरावट आयी।
एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट के मद्देनजर आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों की  भी शुरुआत काफी कमजोर हुई। बीएसई सेंसेक्स खुलते ही कल के बंद स्तर से 16,855 से 136 अंक नीचे 16,719 तक चला गया। निफ्टी भी 5,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। उसके बाद जैसे-जैसे शेयर बाजार का कारोबार आगे बढ़ता गया। वैसे-वैसे शेयर बाजार की गिरावट भी बढ़ती गयी। दोपहर करीब 1.10 बजे  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 618 अंक यानी 3.67% के नुकसान के साथ 16,237 पर चला गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 193 अंक यानी 3.85% की जबरदस्त गिरावट के साथ 4813 पर चला गया। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में शेयर बाजार कुछ सँभला और इसकी गिरावट में कमी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने नीचे की ओर 16,210 का आँकड़ा छुआ, जबकि निफ्टी ने नीचे की ओर 4,807 का स्तर छुआ। आखिरकार सेंसेक्स 1.32% और निफ्टी 1,27% की कमजोरी के साथ बंद हुए।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में हेल्थकेयर सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान पर रहे। सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी सूचकांक में रही। यह सूचकांक 2.2% नीचे लुढ़का। कैपिटल गुड्स सूचकांक, टीईसीके सूचकांक, बैंकिंग सूचकांक, धातु सूचकांक, पीएसयू सूचकांक, एफएमसीजी सूचकांक और तेल-गैस सूचकांक में भी 1% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। पावर सूचकांक, रियल्टी सूचकांक, ऑटो सूचकांक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में भी 1% से कम की कमजोरी रही। दूसरी ओर, हेल्थकेयर सूचकांक को 0.08% की मामूली फायदा हुआ।

सेंसेक्स के 25 शेयरों का आज घाटा उठाना पड़ा, जबकि 5 शेयरों को फायदा हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स को 3%, लार्सन एंड टुब्रो को 2.7%, इन्फोसिस को 2.45%, टीसीएस को 2.4% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को 2.13% का नुकसान उठाना पड़ा। आईटीसी, एचडीएफसी,  आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो और डीएलएफ के शेयर में भी 1% से अधिक की गिरावट रही। एसीसी, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीएचईएल, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा पावर और सन फार्मा के शेयर में भी कमजोरी का रुख रहा। दूसरी ओर, भारती एयरटेल को 0.94%, हीरो होंडा को 0.53%, रिलायंस इन्फ्रा को 0.43%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज को 0.30% और टाटा स्टील को 0.27% का मामूली फायदा हुआ।

बाजार आज दोपहर 2.45 बजे  

दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार कुछ सँभलते दिख रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 2.45 बजे 285 अंक के नुकसान के साथ 16,570 पर आ गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 84 अंक की गिरावट के साथ 4921 पर आ गया है। 

क्षेत्रों के लिहाज से हेल्थकेयर सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान पर हैं। सबसे ज्यादा कमजोरी रियल्टी सूचकांक है। इस सूचकांक में 3.15% की कमजोरी है। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 4.5%,  डीएलएफ 3.4%, आईसीआईसीआई बैंक 3.4%, एलएंडटी 3.4% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3.2% की कमजोरी है।

बाजार आज दोपहर 1.10 बजे 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 1.10 बजे 618 अंक यानी 3.67% के नुकसान के साथ 16,237 पर आ गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 193 अंक यानी 3.85% की जबरदस्त गिरावट के साथ 4813 पर आ गया है।  भारतीय शेयर बाजार में आज की गिरावट चौतरफा दिख रही है। सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में हैं। सबसे ज्यादा चोट रियल एस्टेट शेयरों पर पड़ी है। बीएसई का रियल एस्टेट सूचकांक 6.77% लुढ़क गया है। धातु सूचकांक में 5.54%, बैंकिंग में 5.11%, कैपिटल गुड्स में 4.09%, आईटी में 3.62% और तेल-गैस में 3.45% गिरावट है। सबसे कम गिरावट हेल्थकेयर सूचकांक में है, लेकिन यह भी 1.24% नीचे है।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 6.19%, डीएलएफ 5.62%, आईसीआईसीआई बैंक 5.57%, एलएंडटी 5.31%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 5.24%, हिंडाल्को 4.73%, एसबीआई 4.57%, टाटा स्टील 4.36% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.88% नीचे हैं। टीसीएस को 3.82%, एचडीएफसी को 3.5% और मारुति को 3.2% की चोट पड़ी है।

बाजार आज सुबह 10 बजे

एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट के मद्देनजर आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों की भी शुरुआत काफी कमजोर हुई है। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 329 अंक की कमजोरी के साथ 16,526 पर है। निफ्टी 5,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया है। इस समय यह 104 अंकों की गिरावट के साथ 4,901 पर है। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 2.69% की कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.38% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.20% की गिरावट है।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के सभी सूचकांकों के कमजोरी का रुख है। रियल्टी, धातु, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सूचकांकों में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे कमजोर चल रहा है। यह करीब 5.4% की गिरावट के साथ 818.90  रुपये पर है। लार्सन एंड टुब्रो, डीएलएफ स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में भी 4% अधिक की कमजोरी है। (शेयर मंथन,  27 नवंबर 2009)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"