टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में 2707.25 करोड़ का घाटा हुआ है।
पिछले साल इसी समय उसे 4771.65 करोड़ का फायदा हुआ था।
टाटा पावर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 528 करोड़ रुपये से घट कर 368 करोड़ रुपये रह गया।
सीमेंस के बोर्ड की 30 नवंबर को बैठक होगी। इसमें सीमेंस हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स के खुद में विलय को मंजूरी दी जायेगी। इसके साथ ही सीमेंस ने अपनी सब्सिडियरी सीमेंस बिल्डिंग टेक्नॉलॉजीज की 13.85% हिस्सेदारी 70 करोड़ रुपये में खरीद ली है।
सन फार्मा की स्ट्राटेरा कैप्सूल को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से अस्थायी मंजूरी मिल गयी है।
इंडियन ऑयल कच्चे तेल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के लिए पाइपलाइन बिछाने में अगले तीन सालों में 4,650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
अस्ट्रा माइक्रोवेव की एक इकाई को सरकार से निर्यात इकाई (ईओयू) का दर्जा हासिल हो गया है।
एशियन इलेक्ट्रानिक्स की 1 दिसंबर को बोर्ड बैठक होगी। इसमें राइट्स इश्यू लाने और एलईडी उत्पादों की मार्केटिंग के लिए नयी सब्डियरी कंपनी बनाने को मंजूरी दी जायेगी।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2009)
Add comment