शेयर मंथन में खोजें

धनतेरस के दिन सेंसेक्स 72 अंक तो निफ्टी 30 अंक चढ़ कर बंद हुए

भारत में दीपावली के त्योहार की शुरुआत शुक्रवार (10 नवंबर) को धनतेरस से हो गयी है, लेकिन वैश्विक बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। बाजार की गिरावट में फेड चेयरमैन के बयान की अहम भूमिका रही है।

जेरोम पॉवेल का मानना है कि महँगाई नीचे लाने के लिए पूरे प्रयास नहीं किये गये हैं। इसको 2% तक लाने के लिए और कदम उठाने जरूरी हैं। अगर दरें और बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करने में संकोच नहीं करेंगे।

अमेरिकी बाजारों की तेजी पर विराम लगता दिखा। डॉव जोंस 220 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, वहीं 9 दिनों की तेजी के बाद नैस्डैक 1% फिसलकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी साथ खुले।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 64,581 के निचला स्तर तक जाकर लाटा, जो आज इसने 65,014 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,329 का निचला स्तर छुआ, जबकि 19,451 के ऊपरी स्तर तक पहुँचा। बैंक निफ्टी ने 43,505 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,909 का ऊपरी स्तर छुआ। आज सेंसेक्स (Sensex) 0.11% या 72 अंक चढ़ कर 64,904 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.15% या 30 अंक चढ़ कर 19,425 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.31% या 136 अंक चढ़ कर 43,820 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 2%, ओएनजीसी (ONGC) 1.6%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Ltd) 1.3% और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd) 0.97% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Ltd) 2%, एमऐंडएम (Mahindra and Mahindra Ltd) 2%, एचसीएल (HCL) टेक 1% और टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) 0.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कारट्रेड टेक 20%, नेस्को 12% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं केपीआई ग्रीन 10% और हाल ही में लिस्ट हुई होनासा (Honasa) 47.5% तक की तेजी साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें कैपलिन प्वाइंट्स 9.5%, आईएफबी इंडस्ट्रीज 7.2%, फोर्टिस हेल्थकेयर 6.5% और इंजीनियर्स इंडिया 6% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें एस्ट्राजेनेका फार्मा 5%, यूनाइटेड स्पिरिट्स 4.61%, पीरामल एंटरप्राइजेज 4.2% और जीआर इंफ्रा 3.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 10 नवंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"