ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। यह लगातार चौथा ऐसा महीना है जब एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी की सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1731.50 रुपये हो गई है। नई कीमतें 1 अक्टूबर यानी रविवार से ही लागू हैं। हालाकि घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि एलपीजी का इस्तेमाल कुकिंग गैस (खाना बनाने के लिए) हीटिंग, रेफ्रीजरेशन और औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है। अगस्त में कैबिनेट ने घरेलू एलपीजी के ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया था जिसके तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। खास बात यह थी उज्जवला योजना के ग्राहकों को मौजूदा सब्सिडी के अलावा यह सब्सिडी दी जा रही है।
(शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2023)
Add comment