शेयर मंथन में खोजें

सितंबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के सितंबर महीने में 1 फीसदी की गिरावट आई है। सितंबर महीने में मारुति सुजुकी का उत्पादन 1.74 लाख इकाई रही है। पिछले साल कंपनी ने 1.77 लाख इकाई गाड़ियों का उत्पादन हुआ था।

 कंपनी के एंट्री लेवल गाड़ियों अल्टो और एस-प्रेसो (S-Presso) का उत्पादन 70% तक गिरकर 10,705 इकाई पर आ गया है। पिछले साल यह आंकड़ा 35,887 इकाई था।वहीं दूसरे मॉडल्स जैसे बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन आर के उत्पादन में भी कमी देखने को मिली है। इन गाड़ियों का उत्पादन 92,717 इकाई से गिरकर 90,849 इकाई तक के स्तर पर आ गया है।

मिड साइज कार सियाज के उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिली है। सितंबर में उत्पादन 2654 इकाई से गिरकर 2304 इकाई के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले पैसेंजर कार के उत्पादन में 21 फीसदी की गिरावट आई है। पैसेंजर कार का उत्पादन 1.31 लाख इकाई से घटकर 1.03 लाख इकाई तक पहुंच गया है। हालाकि यूटिलिटी कार जैसे ब्रीजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और जिम्मी की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। बिक्री 29,811 इकाई से बढ़कर 56,579 इकाई के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सुपर कैरी हल्के व्यावसायिक वाहन का उत्पादन 3539 इकाई से घटकर 1527 इकाई के स्तर पर पहुंच गया है। मारुति सुजुकी का शेयर 2.67% गिर कर 10,327 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"