बजाज फाइनेंस ने दूसरी तिमाही के अपडेट जारी किए हैं। कंपनी के लोन में सालाना आधार पर 26% की बढ़ोतरी हुई है। लोन बुक 66.7 लाख से बढ़कर 85.3 लाख हो गई है।
वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम (AUM) में 33% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह 2.18 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गई है। दूसरी तिमाही में एयूएम में 20,100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के कस्टमर फ्रेंचाइजी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें 21.7% की बढ़ोतरी हुई है। कस्टमर फ्रेंचाइजी 62.91 MM से बढ़कर 76.56 MM हो गई है। 30 सितंबर तक कंपनी के पास नेट लिक्विडिटी सरप्लस 11,400 करोड़ रुपये है।
कंपनी के जमा बुक में भी 39% की वृद्धि देखी गई है। डिपॉजिट बुक 39,422 करोड़ रुपये से बढ़कर 54,800 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी क्यूआईपी (QIP) के जरिए 8800 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। वहीं वारंट्स के जरिए अधिकतम 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 15.50 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.067% पर 7,849.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2023)
Add comment