इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो को बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी की कंपनी की सब्सिडियरी एलऐंडटी (L&T) कंस्ट्रक्शन को मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार को मिला है।
आपको बता दें कि लार्सन ऐंड टूब्रो ऑर्डर की डिटेल साझा नहीं करती है। वह ऑर्डर के साइज के हिसाब से इसे बांट रखी है। कंपनी के लार्ज ऑर्डर को 2500-5000 करोड़ रुपये की श्रेणी में रखा गया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को बंगलुरू में आवासीय टाउनशिप बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 3627 अपार्टमेंट बनाना है जो 19 टावर में फैला होगा। इसके तहत करीब 97 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी को हैदराबाद में कमर्शियल टावर बनाने के लिए भी ऑर्डर मिला है। इसके तहत 2 इमारत का निर्माण शामिल है। दोनों इमारत की संयुक्त तौर पर बिल्ट अप एरिया 42 लाख वर्ग फुट है। वहीं कंपनी को आईआईटी (IIT) कानपुर से भी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। साथ ही गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज के एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण भी करना है। इसके तहत 500 बेट की क्षमता वाले हॉस्पिटल का निर्माण करना है। कंपनी का शेयर 2.06% चढ़ कर 3090 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2023)
Add comment