अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स ने 1 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 67.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 1315.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2208.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 44.6% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 4786.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 6920 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 39% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3011 .5 करोड़ रुपये से बढ़कर 4186 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 62.9% से घटकर 60.5% के स्तर पर आ गया है। दिसंबर में अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में 42% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने 266 दिनों में 300 एमएम टन कार्गो टन का पोर्टफोलियो पोर्ट्स से डिलीवर किया है। वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती 9 महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने 311 एमएम टन कार्गो की हैंडलिंग की है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। वहीं तिमाही आधार पर भी कार्गो वॉल्यूम अब तक के 108.6 एमएम टन रहा है। पिछले साल की तुलना में रेल वॉल्यूम में 17 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख टीईयू (TEUs) रहा है। अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही के अलावा नौ महीनों का प्रदर्शन जिसमें आय, कामकाजी मुनाफा और कार्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। कंपनी पूरे साल के लिए पहले से तय गाइडेंस को हासलि करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने पूरे साल के कार्गो वॉल्यूम के गाइडेंस क पहले के 370-390 एमएम टन से बढ़ाकर 400 एमएमटी किया था। जनवरी में कार्गो वॉल्यूम में 26 फीसदी की बढ़ोतरी रही है।
(शेयर मंथन, 3 फरवरी 2024)
Add comment