भारत की सबसे बड़ी दवा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सन फार्मा ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सन फार्मा के यूएस फॉर्मूलेशन कारोबार से आय में 13% की वृद्धि हुई है।
आपको बता दें कि कंपनी के कुल आय में अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार का योगदान 33% है। यह करीब 47.7 करोड़ डॉलर रहा है। इसमें कंपनी की सब्सिडियरी टैरो फार्मा से होने वाली आय भी शामिल है। टैरो फार्मा की आय 13% बढ़कर 15.7 करोड़ डॉलर रही थी। कंपनी के मुनाफे में 16.5% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2181 करोड़ रुपये से बढ़कर 2520 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं कंपनी की आय में 10.1% की बढ़ोतरी हुई है। कंसोलिडेटेड आय 11,241 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,381 करोड़ रुपये रहा है। कामकाजी मुनाफे में 15.8% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कामकाजी मुनाफा 3004 करोड़ रुपये से बढ़कर 3477 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्जिन 26.7% से बढ़कर 28.1% पर पहुंच गया है। कंपनी ने 8.5/ शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.40% चढ़ कर 1418.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2024)
Add comment