पावर सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी पावर ग्रिड ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 10.5% बढ़ा है।
कंपनी की मुनाफा 3645 करोड़ रुपये से बढ़कर 4028 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 2.6% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 11262 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,550 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 3.2% की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 9893 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,213 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 87.85% से बढ़कर 88.42% हो गया है। कंपनी ने 4.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 5 मार्च को किया जाएगा। पावर ग्रिड का शेयर 2.50% गिर कर 267.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पावर ग्रिड ऊर्जा मंत्रालय के तहत काम करती है। कंपनी का काम देश में अलग-अलग राज्यों में भारी मात्रा में बिजली आपूर्ति का है।
(शेयर मंथन, 7 फरवरी 2024)
Add comment