टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 17% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 364 करोड़ रुपये से घटकर 301.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।
वहीं कंपनी की आय में 9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय 3475 करोड़ रुपये से बढ़कर 3804 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में भी वृद्धि देखने को मिली है। ग्रॉस मार्जिन 41.5% से बढ़कर 44% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 26% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 454 करोड़ रुपये से बढ़कर 573 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 13.1% से बढ़कर 15.1% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी को 91 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है जिससे मुनाफे पर असर देखने को मिला है। भारतीय चाय वॉल्यूम में 2% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं NourishCo कारोबार में 34% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय फूड कारोबार की आय में 13% और वॉल्यूम में 5% की वृद्धि देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर 2023 में कंपनी के नमक कारोबार का मार्केट शेयर मासिक आधार पर रिकॉर्ड स्तर पर रहा। वहीं टाटा संपन्न पोर्टफोलियो में 40 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी ने 22 नए स्टारबक्स 6 नए शहरों में खोले हैं। कंपनी का शेयर 2.43% गिरकर 1137.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 8 फरवरी 2024)
Add comment