बंधन बैंक ने पिछले हफ्ते 9 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का मुनाफा 290.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 732.7 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में भी 21.4% की वृद्धि देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 2080.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2525.3 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) यानी ग्रॉस एनपीए 7.32% से घटकर 7.02% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 2.32% से घटकर 2.21% हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 55.6% की कमी देखने को मिली है। प्रोविजन 1541.5 करोड़ करोड़ रुपये से बढ़कर 684 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 7.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रोविजन 636 करोड़ रुपये से बढ़कर 684 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के नए एनपीए यानी स्लिपेजेज में 57.5% की गिरावट देखी गई है। नए एनपीए 3270 करोड़ रुपये से घटकर 1390 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 5.3% की वृद्धि देखने को मिली है। यह 1320 करोड़ रुपये से बढ़कर 1390 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 0.8% से बढ़कर 1.9% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 6% से बढ़कर 14% के स्तर पर पहुंच गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन बिना बदलाव के 7.2% पर बरकरार है।
(शेयर मंथन, 13 फरवरी, 2024)
Add comment