दोपहिया वाहनों की दिग्गज निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 9 फरवरी यानी शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में 51% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी का मुनाफा 711 करोड़ रुपे से बढ़कर 1073 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 21.1% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 8031 करोड़ रुपये से बढ़कर 9724 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कामकाजी मुनाफे में भी शानदार बढ़त देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 49% के उछाल के साथ 924 करोड़ से बढ़कर 1362 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन में बढ़ोतरी देखी गई है और यह 11.5% से बढ़कर 14% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के गाड़ियों की बिक्री वॉल्यूम में भी 17.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वॉल्यूम 12.4 लाख इकाई से बढ़कर 14.6 लाख इकाई पर पहुंच गया है।
कंपनी की अन्य आय 32% बढ़कर 242 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की वित्त वर्ष 2025 में कई नए उत्पादों को बाजार में उतारने की योजना है जो मिड और अफॉर्डेबल सेगमेंट में होंगे। कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड के तौर पर ऐलान किया है वहीं स्पेशल डिविडेंड के तौर पर 25 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया है। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी तय की गई है। वहीं बोर्ड ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वैश्विक पार्ट्स सेंटर बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। कंपनी इस रकम को 2 साल के भीतर निवेश करेगी। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.51% गिर कर 4687.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 12 फरवरी, 2024)
Add comment