शेयर मंथन में खोजें

टीवीएस मोटर की बिक्री वित्त वर्ष 2024 में 14% बढ़ी

दोपहिया और तिपहिया गाड़ी बनाने वाली TVS मोटर की वित्त वर्ष 2024 में बिक्री 14% बढ़ी है। चौथी तिमाही में कंपनी के दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 23% रही है।

 दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 8.40 लाख इकाई से बढ़कर 10.32 लाख इकाई पर पहुं गई है। वहीं तिपहिया गाड़ियों की बिक्री चौथी तिमाही में 4% बढ़ी है। वहीं निर्यात 1.85 लाख इकाई से बढ़कर 2.50 लाख इकाई रही है। मार्च में कंपनी ने 15,250 बिजली से चलने वाली गाड़ियां बेची है। यह पिछले साल के 15,364 के मुकाबले थोड़ा कम है।  वित्त वर्ष 23 के 36.82 लाख इकाई के मुकाबले कंपनी ने 41.91 लाख गाड़ियां बेची है।

दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 15% की वृद्धि हुई है और यह 35.12 लाख इकाई से बढ़कर 40.45 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं तिपहियां गाड़ियों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष के 1.46 लाख इकाई के मुकाबले 1.69 लाख इकाई दर्ज हुई है। वहीं निर्यात में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। निर्यात 10.68 लाख इकाई से घटकर 10.13 लाख इकाई रह गई है। जहां तक मार्च महीने में गाड़ियों की बिक्री का सवाल है तो इसमें दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 3.07 लाख इकाई से बढ़कर 3.44 लाख इकाई तक पहुंच गई है।

वहीं घरेलू दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 8% की वृद्धि हुई है। यह 2.40 लाख इकाई से बढ़कर 2.60 लाख इकाई दर्ज हुई है। मार्च में मोटरसाइकिल बिक्री 22% बढ़कर 1.41 लाख इकाई से बढ़कर 1.71 लाख इकाई हो गई है। स्कूटर बिक्री में 2% की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। यह 1.28 लाख इकाई से बढ़कर 1.31 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी ने मार्च 2024 में सबसे ज्यादा रिटेल गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी के कुल निर्यात में 23% की बढ़ोतरी हुई है और यह 75,037 इकाई से बढ़कर 91,972 इकाई हो गई है। दोपहिया गाड़ियों के निर्यात में 26% की वृद्धि देखी गई है और यह 66,779 से बढ़कर 83,914 इकाई हो गई है। वहीं मार्च में तिपहिया गाड़ियों की बिक्री में 6% की बढ़ोतरी हुई है। बिक्री 9,593 से बढ़कर 10,146 इकाई पर पहुंच गई है। टीवीएस मोटर का शेयर 0.54% चढ़ कर 2,150.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।


(शेयर मंथन, 2 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"