शेयर मंथन में खोजें

मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री सालाना आधार पर 10% बढ़ी

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है।

 पिछले साल मार्च के 1.70 लाख इकाई से बढ़कर 1.87 लाख इकाई के स्तर पर पहुंच गई है। खास बात यह रही कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की बिक्री 20 लाख इकाई के पार पहली बार गई है। पहली बार घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 17.9 लाख इकाई रही है। वहीं कंपनी ने रिकॉर्ड 2.83 लाख इकाई गाड़ियों का निर्यात किया है। जहां तक मार्च में कंपनी के घरेलू बिक्री डीलर्स को डिस्पैच किए जाने का सवाल है तो पैसेंजर गाड़ियों और हल्के व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री 1.61 लाख इकाई रही है। वहीं पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1.39 लाख इकाई गाड़ियां बेची है।

पिछले साल की तुलना में गाड़ियों की बिक्री में 15.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के 1.32 लाख इकाई के मुकाबले 1.52 लाख इकाई रही है। मिनी सेगमेंट कार जिसमें Alto और S-Presso शामिल है, उसकी बिक्री 11,582 इकाई के मुकाबले 11,829 इकाई रही है। हालाकि कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री जैसे बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस वैगनआर की बिक्री 71, 8323 इकाई से घटकर 69,844 इकाई रही है। वहीं यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री जैसे ब्रीजा, एर्टिगा, फॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस, एक्स एल-6 की बिक्री 37,054 इकाई से बढ़कर 58,436 इकाई रही है। वित्त वर्ष 2024 में घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 9.52 फीसदी बढ़कर 16.06 लाख इकाई से बढ़कर 17.59 लाख इकाई रही है। वही वित्त वर्ष 2024 में निर्यात में 9.15 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मारुति सुजुकी का शेयर 0.24% गिर कर 12,569.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन, 1 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"