शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में आनंद राठी वेल्थ का मुनाफा 33% बढ़ा, बायबैक को बोर्ड मंजूरी

नॉन बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस कंपनी आनंद राठी वेल्थ ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 33% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 42.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 28.9% की बढ़ोतरी देखी गई है।

कंपनी की आय 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 184.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 20% की बढ़त देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 60.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.1 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है और यह 42.6% से घटकर 39.7% के स्तर पर आ गया है। बोर्ड ने 9 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इसमें 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ने 4450 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक के तहत 3.7 लाख शेयरों का बायबैक होगा। कंपनी बायबैक पर अधिकतम 164.65 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह कंपनी के कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 0.88% है। कंपनी नि वित्त वर्ष 2024 के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी 40% दर्ज किया है। कंपनी के नेट इनफ्लो में 41% की बढ़ोतरी हुई है और यह 7182 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट में इक्विटी म्युचुअल फंड्स का हिस्सा 48% से बढ़कर 51% हो गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर BSE पर 3.60% चढ़ कर 4050 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"