फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा है। न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने LEQSELVITM (deuruxolitinib) दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर शुरुआती तौर पर रोक लगाई है। इस दवा का इस्तेमाल alopecia areata के इलाज में किया जाता है।
यह एक तरह का स्टेरॉयड होता है जो या तो इंजेक्शन की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है या फिर वैसे जगह पर क्रीम के तौर पर लगाया जाता है जहां पर बाल नहीं है। कोर्ट के मुताबिक दवा के बाजार में उतारने पर रोक कंपनी के पक्ष में फैसला नहीं आने तक या पेटेंट की अवधि खत्म होने तक है। कोर्ट का यह आदेश कंपनी की ओर से 1 अगस्त को एक याचिका को चुनौती देने के बाद आया है। कंपनी कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।
आपको बता दें कि जुलाई 2024 में कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएस एफडीए (US FDA) से Leqselvi दवा के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस खबर के बाद ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ईपीएस में 3-6% का असर देखने को मिल सकता है। एक अनुमान के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रोक हटने में कम से कम 4-6 महीने लग जाएंगे। वहीं यूबीएस के मुताबिक Incyte के साथ रॉयल्टी-बेस सेटलमेंट भी एक विकल्प मौजूद है। नोमुरा के मुताबिक Leqselvi की अनुमानित बिक्री वित्त वर्ष 2025 में 84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2026 में 670 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 1260 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। हाल ही में कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 27.94% की बढ़ोतरी के साथ 3,040 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 13,291 करोड़ रुपये रही है। कामकाजी मुनाफा 3,939 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 29.6% रहा है। सन फार्मा का शेयर 2.66% गिर कर 1808.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 नवंबर 2024)
Add comment